मौजूदा तकनीक को एकाग्रता में रखते हुए हम लगातार हमारी नीतियों को नवीनीकृत करते हुए शिकायत समाधान के लिए गुलावठी के सम्मानित नागरिकों को बेहतर और किफायती वातावरण प्रदान करते हैं. |............... और पढ़े
नगर गुलावठी मेरठ-बदायूं मुख्य राजमार्ग सं.235 पर स्थित है तथा जनपद मुख्यालय बुलंदशहर से लगभग 23 कि.मी. बुलंदशहर-हापुर रोड पर स्थित है|नगर पालिका परिषद् गुलावठी टाउन एरिया से फरवरी 1984 मे अपग्रेड हुई थी|नगर में एक शहीद स्मारक मुख्य चौराहे पर स्वतंत्रता सैनानियो की यादगार में बना हुआ है|अंग्रेजी शासन काल में यहाँ के निवासिओं ने अंग्रेजी सरकार से लोहा लेकर शहादत प्राप्त की जिसके कारण गुलावठी को शहीद नगरी के नाम से भी जाना जाता है |यहाँ पर एक डिग्री कॉलेज व चार इण्टर कॉलेज व दो जूनियर हाई स्कूल स्थापित है|नगर पालिका के क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन है | नगर के समीप 43 गाँव लगते है |नगर में खेतीहर जमीन भी उपलब्ध है जिसमें गेंहू ,आलू इत्यादि की पैदावार होती है| नगर में पारस दुग्ध प्लांट भी स्थित है | जिसमें आसपास के गाँव से दूध इकटठा होकर दूध व उससे बनी वस्तुओं यथा घी ,मख्खन आदि की आपुर्ति देश के अन्य जनपदों में की जाती है|नगर में एक प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर तथा शिव शनिदेव मंदिर स्थित है तथा नगर से 8 किमी दूर ग्राम सपनावत में विख्यात साईं मंदिर स्थित है जहाँ काफी दूर दूर से शरणार्थी आते है |नगर में सर्वसमाज के लोग निवास करते है जिनमें आपसी भाईचारा व सामाजिक सामन्जस्य बना रहता है | सभी समुदाय के पर्वों पर एक दुसरे से सभी व्यक्ति मेल मिलाप से रहते है| नगर से गाजियाबाद,दिल्ली ,नॉएडा बदायूं ,हरिद्वार ,देहरादून आदि के लिए सड़क सम्बद्ध है | नगर में मेरठ - खुर्जा रेल लाइन है जिस पर मेरठ -इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस ,मेरठ खुर्जा पैसेंजर रेल बुलंदशहर -दिल्ली पैसेंजर (वाया हापुड़ ) रेल सेवा उपलब्ध है |
हम गुलावठी के सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान के लिए प्रतिबद्ध हैं| इस श्रृंखला में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एक वेबसाइट विकसित की जा रही है| ....... और पढ़े